
Location: Meral
मेराल। मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में होली का त्यौहार धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। होलिका दहन का कार्यक्रम गुरुवार रात 11 बजे के बाद शुरू हुआ। इस वर्ष दो दिनों तक होली का जश्न मनाया गया, जहां शुक्रवार और शनिवार को लोगों ने आपसी भाईचारे का परिचय देते हुए एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया और खुशियां साझा कीं।
होली के मौके पर लोगों ने अपने घरों में तरह-तरह के व्यंजन बनाए और एक-दूसरे को खिलाया। हासनदाग गांव में बच्चे, बुजुर्ग और युवा एकत्रित होकर होली गीतों का आनंद लेते दिखे।
सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन भी मुस्तैद रहा। दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बल तैनात किया गया था। थाना प्रभारी विष्णु कांत पुलिस गश्ती दल के साथ ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करते रहे। शुक्रवार को थाना परिसर में थाना प्रभारी विष्णु कांत द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कई लोगों ने भाग लेकर पर्व का आनंद लिया।