Location: Meral
मेराल। पुलिस ने बुधवार की रात चेकिंग अभियान के दौरान थाना गेट के सामने से एक पिकअप वाहन में अवैध रूप से ले जाए जा रहे सात मवेशियों को बरामद किया।
थाना प्रभारी विष्णु कांत ने बताया कि वाहन में भरकर अवैध तरीके से मवेशियों की तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के कोलझिकी गांव निवासी मुमताज अंसारी और पीरताज अंसारी के रूप में हुई है।
गिरफ्तार आरोपियों को गुरुवार को जेल भेज दिया गया, जबकि बरामद मवेशियों को गौशाला भेजने की प्रक्रिया जारी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।