
Location: Meral
मेराल पुलिस ने मारपीट और रंगदारी मांगने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। थाना प्रभारी विष्णु कांत ने बताया कि करकोमा गांव निवासी भरदुल चौधरी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गढ़वा भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व मेराल निवासी रामप्रवेश गुप्ता के साथ आरोपी समेत अन्य लोगों ने मारपीट की थी और रंगदारी की मांग की थी। इस मामले में थाना में कांड संख्या 220/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।