
Location: Ranka
रंका (गढ़वा): मानसिक रूप से बीमार एक युवक के इलाज का मार्ग विधिक सेवा प्राधिकरण से जुड़े पारा विधिक स्वयंसेवकों (पीएलवी) की पहल से प्रशस्त हुआ। रंका शहर निवासी जितेंद्र कुमार, जो कई महीनों से मानसिक असंतुलन की स्थिति में इधर-उधर भटकते और असामान्य हरकतें करते देखे जाते थे, अब इलाज की दिशा में अग्रसर हैं।
विधिक सेवा प्राधिकरण से जुड़े पीएलवी राजेश कुमार चौधरी और अमरेंद्र कुमार ने अपने वरीय अधिकारियों के निर्देश पर जितेंद्र के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की। बातचीत के दौरान युवक की स्थिति और पृष्ठभूमि की जानकारी एकत्र की गई।
बताया गया कि वर्तमान में शादी-विवाह जैसे आयोजनों की भरमार के बीच जितेंद्र कुमार के अचानक पहुंचने से लोग असहज हो जाते थे। स्थिति को गंभीरता से लेते हुए दोनों पीएलवी ने जिला मुख्यालय स्थित अपने वरीय अधिकारियों से संपर्क किया। इसके बाद संयुक्त रूप से रांची के कांके स्थित मानसिक आरोग्यशाला में इलाज कराने की प्रक्रिया शुरू की गई।