
Location: पलामू
मेदिनीनगर।शहर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है।मेदिनीनगर शहर के बारालोटा स्थित माँ उग्रतारा एकेडमी स्कूल में एक शिक्षक द्वारा छात्र की पिटाई करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शिक्षक ने एक मामूली बात को लेकर छात्र को बुरी तरह पीट दिया।जिससे उसकी आंख में गंभीर चोट आ गई।घटना में घायल छात्र को पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए रांची रेफर कर दिया है। पीड़ित छात्र की आंख में गंभीर चोट आई है और परिवारजन स्कूल प्रबंधक के खिलाफ काफी आहत और नाराज़ हैं।घटना के बाद से परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश है। परिजनों ने स्कूल प्रशासन और आरोपी शिक्षक विक्की कुमार पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।