
Location: Manjhiaon
मझिआंव (प्रतिनिधि): गढ़वा जिले के रंका अनुमंडल के गोदरमाना में सोमवार को पटाखे की दुकानों में लगी आग से पांच लोगों की मौत के बाद पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। इसी कड़ी में मझिआंव थाना क्षेत्र में सोमवार रात पुलिस ने अवैध महुआ शराब और बिना लाइसेंस पटाखा बिक्री के खिलाफ विशेष छापामारी अभियान चलाया।
पुलिस इंस्पेक्टर शाह और थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी के नेतृत्व में कई पटाखा दुकानों की जांच की गई, जिसमें बिना लाइसेंस पटाखे बेचते पाए गए दुकानदारों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिया कि यदि भविष्य में कोई बिना लाइसेंस के पटाखे बेचते पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अवैध महुआ शराब के खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई
सोमवार रात नगर पंचायत क्षेत्र के लोहारवा, गहीड़ी और खरसोता गांवों में अवैध महुआ शराब के अड्डों पर छापामारी की गई। पुलिस ने करीब 4 क्विंटल जावा महुआ नष्ट कर दिया और शराब बनाने के उपकरणों को भी ध्वस्त कर दिया। हालांकि, इस दौरान किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया, बल्कि सभी को सख्त चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
अंचल पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने कहा कि बिना लाइसेंस पटाखों की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा और पकड़े जाने पर दुकानदारों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
त्योहार से पहले पटाखा बिक्री पर रोक से दुकानदारों में मायूसी
होली से पहले पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध से दुकानदारों के कारोबार पर गहरा असर पड़ा है, जबकि पटाखे छोड़ने के शौकीन बच्चों में भी निराशा देखने को मिल रही है।
छापामारी अभियान में शामिल पुलिस टीम: सब-इंस्पेक्टर संजय मुंडा, नसीम अंसारी, एएसआई विद्याधर और पुलिस बल के अन्य जवान शामिल रहे।