
Location: Manjhiaon
ch
मझिआंव: उपायुक्त शेखर जमुआर के निर्देश पर रंका अनुमंडल में कार्यरत कार्यपालक दंडाधिकारी शतीश भगत ने शुक्रवार को मझिआंव प्रखंड का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया। प्रभार संभालने के बाद उन्होंने प्रखंड के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक कर परिचय प्राप्त किया और सख्त लहजे में निर्देश दिया कि सभी कार्य नियमों के अनुरूप करें। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिकायत मिलने पर संबंधित कर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि मझिआंव प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमति कनक के लंबी छुट्टी पर चले जाने के कारण पहले प्रखंड का अतिरिक्त प्रभार अंचल पदाधिकारी प्रमोद कुमार को सौंपा गया था। अब यह जिम्मेदारी शतीश भगत को दी गई है।
इस अवसर पर मनरेगा कनीय अभियंता राजेश कुमार श्रीवास्तव, यशवंत सिंह, सहायक अभियंता अमित कुमार भारती, मनरेगा लेखा सहायक अखिलेश कुमार, पंचायत सचिव जयप्रकाश जायसवाल, महावीर महतो, उत्पल रोशन टोप्पो, अविनाश कुमार, बी.पी.आर.ओ. परमानंद प्रसाद, जनसेवक प्रशांत मिश्रा, श्रीकांत उपाध्याय, प्रखंड समन्वयक रसीद अंसारी, सहायक शैलेश कुमार, सुषमा क्रिकेटा, मनरेगा ऑपरेटर आनंद कुमार, सतीश सिंह, वसीम अंसारी सहित अन्य प्रखंड कर्मी उपस्थित थे।