
Location: Manjhiaon
मझिआंव (प्रतिनिधि)। नगर पंचायत क्षेत्र के मझिआंव मेन रोड वार्ड संख्या 5 निवासी स्वर्गीय प्रदीप साहू उर्फ प्रदीप सेठ के पुत्र रिशु कुमार ने जूनियर सांख्यिकी अधिकारी (JSO) की परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस परीक्षा का परिणाम 26 अप्रैल को जारी हुआ। रिशु अब राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (National Statistical Office) बेंगलुरु में कार्यरत रहेंगे।
करीब आठ वर्ष पूर्व पिता के निधन के बाद रिशु की मां अन्नपूर्णा देवी ने कठिन परिस्थितियों में बच्चों की परवरिश और शिक्षा में कोई कमी नहीं आने दी। चार बहनों और दो भाइयों में सबसे छोटे रिशु ने एनआईटी कर्नाटका से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद यह प्रतियोगिता परीक्षा दी थी।
अपनी सफलता पर फोन से बात करते हुए रिशु ने कहा कि यह उपलब्धि उन्होंने स्वर्गीय पिता के आशीर्वाद, मां अन्नपूर्णा देवी और अपने बड़े भाई-बहनों के मार्गदर्शन के साथ-साथ अपनी मेहनत के बल पर हासिल की है। उन्होंने कहा कि यह पद पाकर वह देश सेवा के लिए समर्पित रहेंगे।
रिशु की इस सफलता पर मझिआंव शहर में खुशी की लहर है। व्यवसायी संघ अध्यक्ष नीरज कमलापुरी, बड़े भाई अतुल कुमार गुप्ता, अशोक कमलापुरी, खुशी जायसवाल, धन्नजय सोनी, मरूंगी नंदन सोनी, विवेक सोनी, मनीष गुप्ता, नागेंद्र सिंह, टुकु कमलापुरी, रवि कमलापुरी, पप्पू जायसवाल, अरुण गुप्ता, चंदन कमलापुरी, विजय कमलापुरी सहित अनेक लोगों ने उन्हें बधाई दी है।