Location: Garhwa
गढ़वा: मकर संक्रांति के अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने टंडवा स्थित स्वच्छता कर्मियों की बस्ती में जाकर स्वच्छता कर्मियों के बच्चों के साथ एक घंटा बिताया। एसडीओ ने बच्चों को पढ़ाई के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि 18 जनवरी से सामुदायिक केंद्र में इन बच्चों के लिए निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था शुरू की जा रही है।
टंडवा के दानरो नदी किनारे स्थित इस बस्ती में ज्यादातर स्वच्छता कर्मियों के परिवार निवास करते हैं। यहां के बच्चों को पढ़ाई छोड़कर सफाई कार्य या मजदूरी में लगे रहने की प्रवृत्ति रही है। इसे रोकने के लिए एसडीओ ने “शिक्षा दीप” नामक शिक्षण व्यवस्था की पहल की थी, जिसे अब फिर से शुरू किया जा रहा है।
एसडीओ संजय कुमार ने बच्चों के अभिभावकों से यह आग्रह किया कि वे इस धारणा को छोड़ें कि स्वच्छता कर्मी का बच्चा सिर्फ सफाई कर्मी ही बनेगा। उन्होंने कहा कि अगर बच्चों को अच्छा मार्गदर्शन मिले, तो ये बच्चे भी बड़े पदों तक पहुंच सकते हैं।
सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर पतंजलि केसरी ने भी इस शिक्षा पहल को गोद लेने की पेशकश की। एसडीओ ने समाजसेवियों से अपील की कि वे समाज के अंतिम पायदान के परिवारों के बच्चों की शिक्षा में योगदान दें।
इस अवसर पर बच्चों के अभिभावकों और स्थानीय नागरिकों की भी उपस्थिति रही।