
Location: Bhavnathpur
भवनाथपुर (गढ़वा): प्रखंड में अबुआ आवास, पीएम आवास और मनरेगा योजनाओं में अनियमितता समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर पंचायत समिति सदस्य सह पंचायत समिति सदस्य संघ भवनाथपुर के अध्यक्ष चंदन कुमार ठाकुर का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा।
धरने में मईया सम्मान योजना की राशि भुगतान, लाभुकों के लिए पूछताछ काउंटर स्थापित करने, मनरेगा योजनाओं में लंबित बकाया भुगतान और अनियमितता रोकने की मांग की गई।
भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी रहेगा आंदोलन: चंदन ठाकुर
पंचायत समिति सदस्य चंदन कुमार ठाकुर ने कहा कि प्रखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक ठोस कार्रवाई नहीं होती। उन्होंने ग्रामीण जनता, महिलाओं और आंदोलनकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि जब जनता एकजुट होती है, तो प्रशासन को झुकना ही पड़ता है।
समाजसेवियों का समर्थन, बढ़ती नाराजगी
धरना स्थल पर समाजसेवी बरुण बिहारी यादव और जयराम पासवान ने भी आंदोलन का समर्थन करते हुए इसे जनता की आवाज बताया।
धरने में रीता कंवर, उषा देवी, सबया खातून, सकीना खातून, कमला कंवर, कर्मदेव राम, बिंदेस्वरी बैठा, किसुंदेव राउत, कैलाश दास, शैलेश चौबे समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
प्रशासन की चुप्पी पर आक्रोश
खबर लिखे जाने तक धरना स्थल पर कोई भी प्रशासनिक पदाधिकारी नहीं पहुंचा था, जिससे आंदोलनकारियों में नाराजगी देखी गई। अगर जल्द समाधान नहीं निकला, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।