
Location: Garhwa
गढ़वा: भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रितेश चौबे ने चैत्र नवरात्रि, रामनवमी और छठ पूजा के मद्देनजर जिला प्रशासन से सार्वजनिक स्थानों पर मांस, मछली, अंडा और मदिरा की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि गढ़वा सहित पूरे जिले में नवरात्रि और रामनवमी बड़े धूमधाम से मनाई जाती है, जिसमें लाखों श्रद्धालु पूजा-अर्चना में शामिल होते हैं। ऐसे में पूजा स्थलों और सार्वजनिक स्थानों पर मांस और शराब की बिक्री से धार्मिक भावना आहत होती है तथा श्रद्धालुओं को असुविधा होती है।
रितेश चौबे ने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि पूजा के दौरान नगर परिषद द्वारा सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाए और खासतौर पर छठ पूजा के लिए विभिन्न घाटों की सफाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि रामनवमी और छठ पर्व पर श्रद्धालु बड़ी संख्या में गलियों, चौक-चौराहों और मंदिर परिसरों में पूजा-अर्चना के लिए जुटते हैं, ऐसे में साफ-सफाई और प्रशासनिक सतर्कता बेहद जरूरी है।
भाजपा नेता ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक स्थलों पर मांस-मदिरा की बिक्री से धार्मिक आयोजनों में बाधा उत्पन्न होती है। इसलिए जिला प्रशासन को नवरात्रि के पहले दिन से रामनवमी और छठ पूजा तक इस पर प्रतिबंध लगाना चाहिए, ताकि श्रद्धालु शुद्ध वातावरण में आस्था और परंपरा का निर्वहन कर सकें। उन्होंने प्रशासन से इस विषय पर तत्काल निर्णय लेने की अपील की।
