
Location: Shree banshidhar nagar
श्री बंशीधर नगर-भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने जिला सचिव राजकुमार राम के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम लिखे 12 सूत्री मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी को सौंपा.
नेताओ ने अपने स्तर की समस्याओं के निदान की दिशा में त्वरित कार्रवाई करने की मांग किया है.मांग पत्र में सामाजिक सुरक्षा पेंशन का भुगतान प्रत्येक माह करने,सभी परिवारों को राशनकार्ड देने तथा छूटे व्यक्तियों का नाम राशनकार्ड में जोड़ने,राशन वितरण में सुधार करने,प्रखंड के अलकर ग्राम में वर्ष 2017 में टूटे सतबहिनी नाला,पूर्णानगर के नइकी अहरा बांध बनवाने,बभनी खांड डैम नया खांड का टूटे फाटक को बदलवाने,देइ खोह डैम का लिकेज बन्द कराने,सभी जलमिनारों व चापानलों को ठीक कराने,झुमरी ढूढडी नाला पर पुल बनवाने,सहारा इंडिया बैंक में जमाकर्ताओं की राशि वापस कराने, तुलसी दामर डोलोमाइट खदान को चालू कराने, ट्रॉमा सेंटर, आईटीआई कॉलेज मह देइया तथा नवनिर्मित कारागार को चालू कराने, त्रुटिपूर्ण हालसर्वे खतियान को रद्द कर रजिस्टर टू में भू लगान लेने,ग्राम पंचायतों में कैम्प लगाकर दाखिल खारिज कराने, आदिवासियों की खतियानी भूमि तथा सीएनटी एक्ट की हिफाजत करने,वन पट्टा देने,सलसलादी कसया नाला,चेचरिया नकटी नाला,भोजपुर सुलक्षणा नाला,हलीवन्ता पन्डरवा नदी,सनपुरा नारायण नाला पर चैकडैम बनवाने तथा नरखोरिया कला उत्क्रमित मध्य विद्यालय का सड़क पूरब तरफ से बनवाने की मांग शामिल है.मांग पत्र सौपने वालो में रामेश्वर प्रसाद अकेला,देवीदयाल मेहता,मोती राम,खलील खां, रामनाथ उरांव,एनुस खां, श्रीराम,नगीना राम सहित अन्य के नाम शामिल