
Location: सगमा
सगमा, गढ़वा: भवनाथपुर विधायक अनंत प्रताप देव की चाची व नगर कट्टरगढ़ की प्रतिष्ठित समाजसेवी, सगमा स्थित भैया रुद्र प्रताप देव उच्च विद्यालय की आजीवन सचिव स्वर्गीय कृष्ण प्रताप देव की धर्मपत्नी रुक्मणि देव का 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
स्वर्गीय रुक्मणि देव, भारत गैस एजेंसी (सगमा) के प्रोपराइटर संजय प्रताप देव की माता थीं। वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही थीं और शनिवार को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।
इस दुखद समाचार की सूचना मिलते ही विधायक अनंत प्रताप देव विधानसभा की कार्यवाही छोड़कर कट्टरगढ़ पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने पारिवारिक श्मशान घाट पर पहुंचकर अपने कंधे पर अर्थी उठाकर अपनी चाची को अंतिम विदाई दी।
अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
रुक्मणि देव के अंतिम संस्कार में विधायक अनंत प्रताप देव सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग शामिल हुए। प्रमुख रूप से झामुमो कार्यकर्ता, पूर्व जिला परिषद सदस्य नांगोपाल यादव, मुखिया तेजलाल राम, कट्टरगढ़ मुखिया पति राजेंद्र राम, देवचंद यादव, दीपक प्रताप देव, मुक्तेश्वर पांडेय, सुभाष यादव, रामेश्वर यादव, नारायण दास यादव, हरिदास यादव, अजय यादव, विक्रम प्रताप देव, मनोज यादव, रम्मी प्रताप देव, प्रकाश प्रताप देव, चंदन प्रताप देव सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
रुक्मणि देव के निधन से पूरे क्षेत्र में शोक व्याप्त है, और लोग उन्हें एक समाजसेवी व प्रेरणादायक व्यक्तित्व के रूप में याद कर रहे हैं।