
Location: Bhavnathpur
गढ़वा जिला अंतर्गत भवनाथपुर क्षेत्र सोमवार की शाम और रात को अलग-अलग हादसों और घटनाओं के कारण दहल उठा। सड़क दुर्घटना, आकाशीय बिजली गिरने, घरेलू विवाद और जमीनी झगड़े में कुल 13 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए भवनाथपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से कई को बेहतर इलाज के लिए गढ़वा रेफर किया गया है।
पहली घटना: आमने-सामने की बाइक टक्कर में छह घायल
भवनाथपुर-केतार मुख्य मार्ग पर मुसकयनी पहाड़ी के समीप सोमवार की शाम दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद राहगीरों की मदद से सभी घायलों को भवनाथपुर सीएचसी लाया गया, जहां डॉ. शैलेन्द्र कुमार और डॉ. अभिनीत विश्वास द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद दो गंभीर रूप से घायलों को गढ़वा रेफर किया गया।
घायलों में एक ही परिवार के बिसंभर राम, उनकी पत्नी पानपती देवी और पुत्र बबलू राम, सभी सिंघी ताली गांव के निवासी हैं। दूसरी बाइक पर सवार तीन अन्य लोग—इज्मामुल हक (पिता जाहिर हुसैन), साजिद अंसारी और वाजिद अंसारी (पिता नसीम अंसारी) शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि जेएमएम नेता बिसंभर राम के घर में शादी थी और वे परिवार के साथ खरीदारी करने भवनाथपुर बाजार आ रहे थे, जबकि दूसरी ओर इज्मामुल हक अपने गांव से बेल पहाड़ी जा रहे थे। इसी दौरान एक कमांडर जीप को ओवरटेक करने के क्रम में दोनों बाइकें तेज रफ्तार में आमने-सामने टकरा गईं।
दूसरी घटना: आंधी-तूफान में बिजली गिरने से तीन घायल
सोमवार शाम आई तेज आंधी और बारिश के बीच अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोग घायल हो गए। अंजनिया खोनहर गांव में खेत में मूंग की फसल में पानी पटाते समय मदोदर सिंह पर बिजली गिरने से वे घायल हो गए। वहीं, उसी गांव की 14 वर्षीय टिंकल कुमारी (पिता उमेश गुप्ता) खेलते समय बिजली की चपेट में आ गई। तीसरी घटना में पचाडूमर गांव की 55 वर्षीय उर्मिला देवी (पति महेंद्र चौधरी) घर के पास पालतू जानवर बांधते समय बिजली गिरने से घायल हो गईं।
तीसरी घटना: घरेलू विवाद में पति पर हमला, गंभीर रूप से घायल
कोन मंडरा गांव निवासी अशोक प्रजापति को आपसी पारिवारिक विवाद में गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। बताया गया कि अशोक अपनी पत्नी के साथ अलग रहता है और बाहर मजदूरी करता है। उसके पिता श्यामसुंदर प्रजापति के अनुसार, पत्नी अक्सर विवाद करती थी और उस पर चार मुकदमे भी कर चुकी है। सोमवार की रात पत्नी ने उस पर पत्थर से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पर भवनाथपुर थाना के एसआई परवेज आलम व दिनेश सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच की।
चौथी घटना: सड़क हादसे में महिला और बच्ची घायल
भवनाथपुर-केतार मुख्य मार्ग पर सिंघी ताली के पास एक बाइक फिसलकर अनियंत्रित हो गई, जिससे बाइक सवार महिला हसीना बीबी (पति सदाम अंसारी) और उनकी तीन वर्षीय पुत्री आलिया प्रवीण घायल हो गईं। वे बंशीधर नगर के बहियार से रिश्तेदारी में केतार बेलाबार जा रहे थे। हादसा सड़क निर्माणाधीन क्षेत्र में बाइक फिसलने से हुआ।
पांचवीं घटना: जमीनी विवाद में मारपीट, एक गंभीर
खरौंधी थाना क्षेत्र के राजी गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुए मारपीट में उदय चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों के अनुसार, गांव के ही श्यामसुंदर सोनी, उनकी पत्नी सोनिया देवी और पुत्र अनिल सोनी ने उन पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया, जिससे उनके सिर और शरीर में गंभीर चोटें आईं। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गढ़वा रेफर किया गया है।
स्थिति पर नजर बनाए हुए है प्रशासन
लगातार हो रही दुर्घटनाओं और विवादों को देखते हुए स्थानीय प्रशासन सतर्क है। पुलिस द्वारा सभी मामलों की जांच की जा रही है और घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।