Location: Bhavnathpur
भवनाथपुर : मेन रोड भवनाथपुर में हिंदुस्तान पेट्रोल पंप के समीप बुधवार को नवनिर्मित आधुनिक सुविधाओं से युक्त कावेरी मैरेज हॉल एंड कावेरी गेस्ट हाऊस का शुभारंभ हुआ है।
उद्वघाटन से पूर्व अजय यादव द्वारा सपत्नीक विधिवत पूजा अर्चना के बाद प्रो. शिवपूजन यादव द्वारा फीता काटकर किया गया। उक्त मैरेज हॉल एंड गेस्ट हाउस भवनाथपुर में नवनिर्मित कावेरी मैरेज हॉल आधुनिक सुविधाओं से युक्त अनुमंडल का पहला मैरेज हॉल एंड गेस्ट हाउस है, इसमें आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध है। मौके पर मैरेज हॉल एंड गेस्ट हाऊस के मालिक शिवपूजन यादव ने बताया कि भवनाथपुर शहरी क्षेत्र समेत केतार व खरौंधी प्रखंड में एक भी मैरिज हॉल एवं गेस्ट हाउस नही होने के कारण इन तीनो क्षेत्र के लोगो को शादी विवाह, बर्थडे, तथा अन्य सामूहिक पारिवारिक कार्यक्रम के लिए 50 से 100 किमी दूरी तय कर गढ़वा, मेदिनीनगर या अन्य जगहों पर जाना पड़ता था, जिससे वैसे लोगो को आने जाने में अधिक खर्च और ज्यादा समय लगाने के साथ ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जिसे देखते हुए मैंने मैरेज हॉल और गेस्ट हाउस का निर्माण कर लोगो को समर्पित करने का कार्य किया हूं। कहा कि अब आसपास के लोगों को खास कर शादी, पार्टी या अन्य कार्यक्रम में काफी सहूलियत होगी। उचित दर पर उन्हें मैरेज हॉल, गेस्ट हाउस के साथ खाने, पीने का व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। उक्त गेस्ट हाउस के परिसर में करीब 30 गाड़ियों की क्षमता का पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सोनाकिशोर यादव, अभय प्रसाद, बुचुल राम, नागेश पांडेय, रविंद्र, शंभूशंकर पांडेय, जगदीश राम, रंजन कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।