
गढ़वा : बीपी डीएवी पब्लिक स्कूल, फरठिया, गढ़वा में रेड डे सेलिब्रेशन का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीपी डीएवी पब्लिक स्कूल की ट्रस्टी इंद्राणी केसरी थीं।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें मुख्य अतिथि इंद्राणी केसरी और उपस्थित शिक्षकों ने मिलकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में शिक्षक डॉ. शम्भु कुमार तिवारी, अमियो मुखर्जी, नेहा केशरी, अदिति गुप्ता, आशीष रंजन, इफ्तेशाम नाजनीन आदि ने शॉल एवं पुष्पगुच्छ से मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
इस अवसर पर छात्रों ने विविध गतिविधियों में भाग लिया, जिसमें उन्हें लाल रंग और उसके महत्व से परिचित कराया गया। एलकेजी और यूकेजी के छात्रों ने “आहा टमाटर” नृत्य प्रस्तुत किया, जबकि कक्षा 1 के छात्रों ने “रेड डे इस द कलर ऑफ द डे” नृत्य से सभी का ध्यान आकर्षित किया। कक्षा 2 के छात्रों ने फैंसी ड्रेस के साथ छंद एक्ट प्रस्तुत किया, जो दर्शकों को बहुत पसंद आया। इसके अतिरिक्त, कक्षा 1 के छात्रों ने “इचक दाना बिचक दाना” नृत्य भी प्रस्तुत किया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को लाल रंग और उसके विभिन्न पहलुओं से परिचित कराना था, जो सफलतापूर्वक पूरा हुआ। आयोजन में ईडीपी समूह की प्रभारी शिक्षिका नेहा केसरी, दिव्या कुमारी, अदिति गुप्ता और इफ्तेशाम नाजनीन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
मुख्य अतिथि इंद्राणी केसरी ने अपने उद्बोधन में कहा, “आज के रेड डे के अवसर पर छात्रों की प्रस्तुतियों ने मुझे बहुत प्रभावित किया। जो उद्देश्य लेकर मेरे ससुर श्री पारस नाथ केशरी जी ने डीएवी के लिए भूमि दान किया था, वह आज पूरी होती हुई देखी। लाल रंग ऊर्जा, उत्साह और प्रेम का प्रतीक है, और इस कार्यक्रम में यह स्पष्ट रूप से दिखाई दिया।”
उन्होंने छात्रों की रचनात्मकता की सराहना करते हुए कहा कि इस आयोजन से बच्चों को न केवल लाल रंग के महत्व से परिचित कराया गया, बल्कि उनके कौशल और प्रतिभा को भी विकसित करने का अवसर मिला है।
मुख्य अतिथि ने विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी और उन्हें भविष्य में और सफलता की शुभकामनाएं दीं।