Location: Manjhiaon
मझिआंव प्रखंड सभागार में शिक्षा विभाग के बीपीओ विभा रानी कुजुर के द्वारा समीक्षा बैठक किया गया।इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया गया ।
बैठक में ई- विद्या वाहिनी में शिक्षक/ पंचायत की उपस्थिति की समीक्षा, सत्र 2023- 24 में कक्षा 8 में अध्ययन छात्र -छात्राओं की साइकिल वितरण की सूची बीआर सी कार्यालय में जमा करने ,वित्तीय वर्ष 2024-25 में छात्राओं को पोशाक के लिए प्रतिवेदन जमा करने , वीतीय वषॅ में समान कोटि के साथ- छात्राओं को मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृत्ति जमा करने , वर्ग 1, 6 एवं कक्षा 11 में नए नामांकन का प्रतिवेदन देने ,पाठ पुस्तक का उठाव तथा वितरण करने ई -विद्या वाहिनी में एंट्री करने, सभी छात्रों का बैंक खाता एवं आधार का जांच प्रतिवेदन जमा करने,प्रोजेक्ट इंपैक्ट की समीक्षा, प्रोजेक्ट रेल की समीक्षा,पीएम पोषण योजना(एमडीएम)का एसएमएस की समीक्षा, 2021-22 का विद्यालय किट की उपयोगिता प्रमाण पत्र की समीक्षा, विद्यालय प्रबंधन समिति का 3 वर्ष का कार्यकाल का प्रतिवेदन की समीक्षा किए गए, कैश- बुक की अघतन समीक्षा किया गया,विद्यालय में वृक्षारोपण हेतु कुल चिन्हित लक्ष्य ,कितना पौधा लगाया गया, और कितना गड्ढा खोदा गया, सावित्रीबाई फुले झारखंड राज ओलंपिक यार्ड 20 24 में पंजीयन के संबंध में एफ. एल. एन. चैंपियन में रजिस्ट्रेशन की समीक्षा सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।
इस मौके पर प्रभारी हेडमास्टर सुधा कुमारी, रमाकांत तिवारी,अनिल कुमार पांडेय, जितेंद्र कुमार राम, समीमुद्दीन अंसारी, सरोज कुमारी अवधेश कुमार रवि, अंबिका राम पूनम शर्मा, चंदा कुमारी, निरमा कुमारी, महताब आलम, सीआरपी वीरेंद्र प्रसाद, बीआरपी मुदस्सर नजर, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।