
Location: विशुनपुरा
बिशुनपुरा: थाना परिसर में शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में रामनवमी, ईद और सरहुल पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने पर चर्चा की गई।
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने सहमति व्यक्त की कि रामनवमी जुलूस को निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार समयबद्ध तरीके से निकाला जाएगा। साथ ही, हर वर्ष की भांति गांधी चौक पर शस्त्र पूजन और सभी अखाड़ों के मिलान की परंपरा को बनाए रखा जाएगा।
प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राजेश कुमार ने स्पष्ट किया कि जुलूस में डीजे साउंड पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और किसी भी प्रकार के भड़काऊ गाने नहीं बजाए जाएंगे, जिससे किसी समुदाय की भावनाओं को ठेस न पहुंचे।
थाना प्रभारी राहुल सिंह ने सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखने की बात कही और चेतावनी दी कि किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट या अफवाह फैलाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बैठक में मौजूद ग्रामीणों से रामनवमी जुलूस के मार्ग और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारी भी ली।
बैठक के दौरान पतिहारी देवी धाम स्थल के पूजन से जुड़े कई वर्षों पुराने विवाद का मुद्दा भी उठाया गया, जिस पर अंचलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि समस्या का समाधान निकाला जाएगा।
बैठक में जेएसआई रंजीत कुमार, एएसआई अजीत शुक्ला, एएसआई हरि गोप, अंचल प्रधान सहायक अमल सिंह, व्यवसायी संघ अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, संजय गुप्ता, कृष्णा विश्वकर्मा, जितेंद्र दीक्षित, ऐनुल अंसारी, सुदामा राम, आलम अंसारी, राधेश्याम पांडेय, पिपरी कला पंचायत मुखिया प्रतिनिधि अशोक पासवान, बिशुनपुरा पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि भुनेश्वर राम, समाजसेवी बलराम पासवान, लतीफ अंसारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।