
गढ़वा:बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय ने शनिवार, 26 अप्रैल 2025 को फार्मेसी परीक्षा के विभिन्न पाठ्यक्रमों का परिणाम घोषित कर दिया। ये परीक्षाएं फरवरी-मार्च 2025 में आयोजित की गई थीं।
बी.फार्म थर्ड सेमेस्टर (सत्र 2023-27) की परीक्षा में कुल 47 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था। परिणाम में एक परीक्षार्थी को प्रमोशन दिया गया, जबकि शेष सभी परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। इस परीक्षा में कामना गुप्ता और कोमल गुप्ता ने संयुक्त रूप से सर्वाधिक 8.92 SGPA अर्जित कर टॉप स्थान प्राप्त किया। इनके बाद साक्षी ने दूसरा स्थान हासिल किया।
परीक्षा परिणाम घोषित होने के उपरांत विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति श्री दिनेश प्रसाद सिंह ने संकायाध्यक्ष एवं विभाग के सभी शिक्षक और गैर-शिक्षक कर्मचारियों को अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो.(डॉ.) एम.के. सिंह ने भी सभी सफल परीक्षार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए निरंतर मेहनत करने की प्रेरणा दी।