
Location: Manjhiaon

मझिआंव (प्रतिनिधि)। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार बरडीहा थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में सलगा तीन मुहान के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले 9 मोटरसाइकिल चालकों को पकड़ा गया और उनकी बाइक को जब्त कर जिला परिवहन विभाग को सौंप दिया गया।
थाना प्रभारी श्री सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बिना हेलमेट और ट्रिपल सवारी करने वालों को जांच के दौरान पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि बार-बार चेतावनी देने के बावजूद लोग ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और लोगों की जान जा रही है।
उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और जरूरत पड़ने पर और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।