Location: सगमा
सगमा
सगमा प्रखण्ड में बुधवार को संध्या में हुई बज्रपात से दो लोगो की हुई मृत्यु स्वजनों के चीत्कार से गांव में सोक की लहर ।
मृतकों में पुतूर गांव निवासी सदानंद यादव पचपन वर्ष तो दूसरा सिद्ध नाथ पासवान तीस वर्ष का नाम सामिल है मिली जानकारी के अनुसार प्रखण्ड के पुतुर गांव निवासी सदानंद यादव साम साढ़े छह बजे लगभग गांव से घूमकर अपने घर लौट रहे थे की अपने घर से दो सौ मीटर दूरी पर बारिश के साथ हुई बज्रपात की चपेट में आ गए आनन फानन में परिजनों ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल श्री बंसीधर लेकर पहुंचे जहा इलाज के दौरान इनकी मृत्यु हो गई ।
बताते चले की मृतक सदानंद यादव की छोटी बेटी की शादी नौ जुलाई को होना निश्चित था जिसके लिए निमंत्रण कार्ड भी बाटा जा रहा था मगर बेटी की डोली उठने से पहले ही पिता की अर्थी उठ गई । जबकि दूसरी घटना चैनपुर गांव में हुई बज्रपात में सिद्ध नाथ पासवान नमक युवक की हो गई इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक साम को लगभग सात बजे अपने घर में बछड़े को बांध रहा था इसी बीच हुई बज्रपात से सिद्ध नाथ घायल हो गया परिजनों ने गांव के नजदीकी अस्पताल दूधी लेकर जा रहे थे जहा रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई इस घटना के बाद दोनो गांव में सोक की लहर है दोनो के परिजनों के चीत्कार से गांव में कोहराम मच गया है तो छेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है ।