
Location: Shree banshidhar nagar
बंशीधर नगर: आगामी बंशीधर महोत्सव को लेकर सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा मेन रोड से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। यह अभियान भवनाथपुर मोड़ हनुमान मंदिर से शुरू होकर बीएसएनएल एक्सचेंज तक चला।
नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजकमल मिश्रा ने बताया कि पहले ही दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई थी, लेकिन कुछ दुकानदारों द्वारा सामान सड़क पर रखने के कारण प्रशासन को जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटाना पड़ा। कुछ दुकानों के आगे रखे सामानों को जब्त कर लिया गया, हालांकि सख्त चेतावनी देकर बाद में उन्हें वापस कर दिया गया।
18 मार्च को भी बड़े स्तर पर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलेगा, जिसमें बंशीधर मंदिर जाने वाले मार्ग और एनएच-75 के किनारों से अतिक्रमण हटाया जाएगा।
इस अभियान में प्रखंड विकास पदाधिकारी रौशन कुमार, अंचल अधिकारी विकास कुमार सिंह, नगर प्रबंधक प्रमेय मंडिलवार, कनिष्ठ अभियंता, सुपरवाइजर आशीष कुमार सहित नगर पंचायत के कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।