
Location: Shree banshidhar nagar
बंशीधर नगर: अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर मिर्धा ने रविवार को बंशीधर महोत्सव की तैयारियों को लेकर गोसाईबाग मैदान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इवेंट मैनेजर से अब तक किए गए कार्यों, मौजूदा तैयारियों और मंच निर्माण की समय-सीमा को लेकर जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने मैदान में स्थायी रूप से रखी झोपड़ियां, बालू और गिट्टी को जल्द से जल्द हटाने का निर्देश दिया। साथ ही, मेन रोड एनएच-75 के दोनों ओर और बंशीधर मंदिर जाने वाली सड़क से अतिक्रमण हटाने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को आवश्यक कदम उठाने को कहा।
एसडीओ के निर्देश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रोशन कुमार, अंचल अधिकारी विकास कुमार सिंह, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजकमल मिश्रा और नगर प्रबंधक प्रमेय मंडलवार ने दुकानदारों से बातचीत कर दुकान के बाहर सामान न रखने का आग्रह किया। कार्यपालक पदाधिकारी राजकमल मिश्रा ने बताया कि 17 मार्च से अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासनिक अभियान शुरू होगा, जिसमें किसी को मोहलत नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पहले भी सूचना दी गई थी, लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया गया, इसलिए सोमवार से प्रशासन जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटाएगा।