

गढ़वा: जिले के चिनिया रोड स्थित शिव मंदिर के समीप कमला कॉम्प्लेक्स के नीचे फ्यूजन डांस एकेडमी का भव्य शुभारंभ शनिवार को किया गया। उद्घाटन समारोह में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप, युवा समाजसेवी दौलत सोनी एवं उमेश सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर डांस क्लास का विधिवत उद्घाटन किया।
डांस एकेडमी की संचालिका निक्की कुमारी ने बताया कि यह संस्थान उन युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है, जो नृत्य में रुचि रखते हैं और इसे अपना करियर बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कला के क्षेत्र में मेहनत और लगन से बेहतर भविष्य बनाया जा सकता है। निक्की ने यह भी जानकारी दी कि संस्थान द्वारा एक सप्ताह तक फ्री एडमिशन की सुविधा दी जा रही है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सकें।
मौके पर संतोष कश्यप, आकाश कुमार सिंह, रोहित राज, सौरव शैलेश, प्रीति बनर्जी, जीवन सिंह, शुभम सिंह, अमीषा गुप्ता, पंकज यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। समारोह का माहौल उत्साहपूर्ण रहा और उपस्थित जनों ने इस पहल की सराहना की।

