
Location: Garhwa

गढ़वा :जिले के फरठिया गाँव में रविवार को भव्य कलश यात्रा के साथ पाँच दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। दानरो नदी के तट पर हजारों श्रद्धालु एकत्रित हुए और विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर यज्ञशाला में कलश स्थापित किया।
मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक सत्येन्द्र नाथ तिवारी ने फीता काटकर कलश यात्रा का उद्घाटन किया और कहा,
“महायज्ञ का मुख्य उद्देश्य धर्म और संस्कृति को बढ़ावा देना है। सनातन धर्म की महानता पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई है, और यह हमें सद्भाव और भक्ति की ओर प्रेरित करता है।”
महर्षि वेदव्यास परिषद के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. कुलदेव चौधरी ने कहा कि धार्मिक आयोजनों से समाज में शांति और सौहार्द स्थापित होता है और वातावरण शुद्ध होता है। उन्होंने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा,
“कलश यात्रा में समस्त देवी-देवताओं की ऊर्जा निहित होती है, जो व्यक्ति को मानसिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाती है।”
इस धार्मिक आयोजन में पूर्व सांसद घूरन राम, डंडा जिला पार्षद अजय कुमार चौधरी, मंगलमूर्ति तिवारी, अधिवक्ता बचनदेव चौधरी, वीआईपी पार्टी के जिला अध्यक्ष सरोज कुमार चौधरी और संतोष चौधरी समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए।
यज्ञ समिति ने दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के खाने और ठहरने की उत्तम व्यवस्था की है। समिति ने सभी से आग्रह किया है कि महायज्ञ को शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न कराने में सहयोग करें।
संयोजक चंद्रदेव चौधरी, अध्यक्ष प्रयाग चौधरी, उपाध्यक्ष नंद कुमार चौधरी, नंदकिशोर चौधरी, राम मूरत राम, महासचिव उत्तम चौधरी, सचिव चंदन चौधरी अन्य लोग उपस्थित थे
