Location: Ranka
रंका (गढ़वा): प्रेमी की मौत के सदमे में तीन महीने तक घुट-घुटकर जी रही नेहा आखिरकार जिंदगी की जंग हार गई। रंका शहर निवासी पप्पू माली की 19 वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी ने सोमवार सुबह अपने घर में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत
नेहा और चितरंजन उर्फ शिशिर कुमार मेहता का प्रेम प्रसंग था। लेकिन इस रिश्ते का अंजाम बेहद दुखद रहा। नए साल के पहले दिन, 1 जनवरी को चितरंजन ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। उस घटना के बाद से नेहा पूरी तरह टूट चुकी थी। मानसिक तनाव में रहने लगी थी, उदास रहने लगी थी। और आखिरकार, वही रास्ता उसने भी चुन लिया जो उसके प्रेमी ने अपनाया था।
पुलिस कर रही जांच
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया। थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी ने बताया कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि कहीं इस प्रेम कहानी के पीछे कोई और साजिश तो नहीं थी। जांच के बाद विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना के बाद इलाके में शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है। लोग कह रहे हैं कि अगर नेहा को सही समय पर सहारा मिला होता, तो शायद यह त्रासदी टल सकती थी।