
Location: Garhwa
गढ़वा: प्रियदर्शनी अस्पताल में चिकित्सा क्षेत्र में एक और उपलब्धि दर्ज की गई। मंगलवार को डॉ. एन. के. रजक एवं उनकी टीम द्वारा हिप जॉइंट का सफल प्रत्यारोपण किया गया। यह जटिल ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा, जिससे मरीज को नया जीवन मिला है। डॉ. एन. के. रजक ने बताया कि आधुनिक तकनीक और अनुभवी टीम की मदद से यह ऑपरेशन संभव हो सका। उन्होंने कहा कि गढ़वा जैसे जिले में इस तरह के सफल ऑपरेशन यह साबित करते हैं कि अब मरीजों को इलाज के लिए बड़े शहरों की ओर जाने की आवश्यकता नहीं है।
अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि भविष्य में और भी उन्नत इलाज की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी ताकि आमजन को सुलभ और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा मिल सके।