
Location: Garhwa
गढ़वा :जिले में प्रथम मंगलवारी और सरहुल पूजा महोत्सव के उपलक्ष्य में गोंड समाज की ओर से इस वर्ष भी भव्य भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 1 अप्रैल 2025, मंगलवार को श्री रामलाला कुटी मंदिर, सोनपुरवा के प्रांगण में होगा।
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए स्टेशन रोड में गोंड समाज की एक समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में समाज के पदाधिकारियों और सदस्यों ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। इसमें प्रदेश महासचिव प्रीतम गोंड, जिलाध्यक्ष हीरालाल गोंड, सह सचिव छोटन गोंड, कोषाध्यक्ष अंकित गोंड, महामंत्री सचिन गोंड, कोर कमेटी सलाहकार दिलीप गोंड, सोनू गोंड, युवा ब्रिगेड सदस्य सुरेंद्र गोंड, राजन गोंड सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
गोंड समाज के सदस्यों ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना और पारंपरिक संस्कृति को सहेजना है। भंडारे में श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रसाद की व्यवस्था की जाएगी। आयोजकों ने अधिक से अधिक लोगों से इस भव्य आयोजन में शामिल होने की अपील की है।
