
Location: सगमा
गढ़वा: प्रखंड प्रमुख अजय शाह के पिता का सोमवार को पक्षाघात से आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन से परिवार में शोक की लहर है। स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए उनके आवास पहुंच रहे हैं।
प्रखंड प्रमुख अजय शाह के पिता का आकस्मिक निधन, स्वजनों में शोक
गढ़वा: प्रखंड प्रमुख अजय शाह के पिता का सोमवार को पक्षाघात से आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन से परिवार में शोक की लहर है। स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए उनके आवास पहुंच रहे हैं।
सगमा
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सगमा प्रखण्ड के ब्लाक प्रमुख के पिता लगभग सत्तर वर्ष तड़के सुबह अपने घर में गाय का दूध बाल्टी में निकलकर घर की ओर जा रहे थे अचानक दूध का बाल्टी हाथ से गिर गया देखते देखते वे भी झुकते हुए जमीन पर गिर गए इसे देखते ही परिवार के लोगो ने किसी प्रकार संभालते हुए घर के अंदर के गए उपस्थित परिवार के लोगो ने दूसरे घर पर रह रहे प्रमुख अजय शाह को दूरभाष के माध्यम से सूचना दिया गया की पिता जी को लकवा मार दिया है इसकी जानकारी होते ही दूसरे घर पर रह रहे प्रमुख के द्वारा तत्काल घर पहुंचकर अपने चार पहिया वाहन से लेकर इलाज के लिए मझिआव थाना के खर सोता लेकर चले गए खर सोता पहुंचने पर डाक्टर ने जवाब जवाब देते हुए कहा की इन्हे तुरंत अन्य अस्पताल लेकर जाइए मगर गढ़वा पहुंचने के पहले रास्ते में ही दम टूट गया गाड़ी में उपस्थित अन्य लोगो ने प्रमुख अजय शाह को संभालते हुए किसी प्रकार अपने गांव बीरबल पहुंचे घर पहुंचते ही स्वजनों में कोहराम मच गया इस सदमे से प्रमुख अजय शाह बार बार बेहोश हो रहे थे इसकी सूचना आग की तरह छेत्र में पहुंचते ही लोगो का भारी भीड़ इकठ्ठा हो गया पहुंचे लोगो ने प्रमुख को ढाढस बंधा रहे थे स्वजनों की चीत्कार से पर गांव में सोक की लहर देखा गया
ढाढस देने वाले लोगो में मुख्यरूप से बीरबल मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा जिप प्रतिनिधि नंद गोपाल यादव पूर्व मुखिया इसहाक अंसारी धीरज जयसवाल सुमन नाथ मिश्र रमोद प्रसाद कामेश्वर गुप्ता संतोष प्रजापति आशीष विश्वकर्मा मनिसंकर विश्वकर्मा रामजन्म गुप्ता दया गुप्ता बाबूलाल शाह का नाम सामिल है ।