Location: Garhwa
प्रखंड कार्यालय और थाना शोषण का केंद्र बना हुआ है, पूरी तरह से भ्रष्टाचार व्याप्त है। उक्त बातें आज रामकंडा प्रखंड के चेटे पंचायत के सिसवा गांव में जन यात्रा कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह ने कहीं।
गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में जन यात्रा पर निकले पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह ने आज रामकंडा के सिसवा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि रामकंडा तथा सिसवा मेरे हृदय में है यहां के लोगों से मिलकर उनके सुख-दुख में मैं सहभागी होना चाहता हूं ।उन्होंने कहा कि प्रखंड हो अथवा थाना शोषण का केंद्र बना हुआ है। बिना रिश्वत का थाना तथा प्रखंड में जनता का कोई भी तरह का काम नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि चेटे पंचायत की ग्रामीणों को उग्रवादी कहकर दरोगा के द्वारा रामकंडा थाना में बुलाया जा रहा है ।जबकि ये ऐसे गरीब परिवार के लोग हैं जो मजदूरी कर अपना जीवन बसर करते हैं ।बावजूद उन्हें परेशान किया जा रहा है ।पूर्व मंत्री गिरनाथ सिंह ने एलान किया कि इसके खिलाफ अगले कुछ दिनों में रामकंडा प्रखंड मुख्यालय पर महा धरना कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा उक्त धरना कार्यक्रम में आप लोग भारी से भारी संख्या में पहुंचे।