Location: Manjhiaon
मझिआंव: — थाना क्षेत्र के मोरबे गांव के भलुही टोला निवासी विनोद चौधरी के 20 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार चौधरी को पुलिस ने पोस्को एक्ट के तहत दर्ज मामले में प्राथमिकी के मात्र एक घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थाना प्रभारी ओमप्रकाश टोप्पो ने बताया कि थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की को प्रेम-प्रसंग के बहाने भगाकर ले जाने का आरोप किशोरी के भाई ने लगाया था। इस संबंध में बुधवार दोपहर लगभग 1 बजे थाना कांड संख्या 41/25, धारा— पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया।
मामला दर्ज होते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज एक घंटे में, दोपहर 2 बजे आरोपी अजीत चौधरी को गिरफ्तार कर थाना लाया। गिरफ्तारी के बाद रेफरल अस्पताल में उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसके बाद उसे गढ़वा जेल भेज दिया गया। वहीं, नाबालिग लड़की को भी बरामद कर महिला पुलिस के संरक्षण में मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल, गढ़वा भेजा गया है।
आरोपी को इतनी शीघ्रता से गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने की कार्रवाई क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। लोगों द्वारा थाना प्रभारी एवं पुलिस टीम की तत्परता की सराहना की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि पुलिस प्रशासन इसी प्रकार तेज और संवेदनशील कार्रवाई करता रहा, तो ऐसे अपराधों में निश्चित रूप से कमी आएगी और अपराधियों में भय व्याप्त होगा।
![]()











