
Location: पलामू
मेदिनीनगर।शहर के गणेशलाल विद्यालय के समीप रविवार को जिन्नी ज्वेलर्स शॉप का उद्घाटन किया गया।ज्वेलर्स शॉप का उद्घाटन डाल्टनगंज विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी शह बसपा नेता विनोद कुमार सोनी ने फीता काट कर किया।वही मौके पर उपस्थित जिन्नी ज्वेलर्स शॉप के संचालक मनीष श्राफ ने बताया कि मेरे ज्वेलर्स की दुकान में हॉलमार्क की ज्वेलरी बिकती है।आभूषण की गुणवत्ता व शुद्धता हमारी दुकान की पहचान है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में मेरे दुकान में फिलहाल चांदी व सोने के आभूषणों के अलावे ब्रांड के सोने चांदी के आभूषण उपलब्ध हैं।सभी आभूषणों में हॉलमार्क अवश्य रहता है।उन्होंने कहा कि यह दुकान काफी पुराना है।अभी नए नाम जिन्नी ज्वेलर्स के साथ यह दुकान खोला गया है।यहां पर ग्राहकों को खरीदारी करने पर छूट भी दी जाएगी।मौके पर संजय कुमार सिंह,वकील अहमद,भीम आर्मी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राम कुमार रवि,सबनम टोपो,पूनम कुमारी,अधिवक्ता प्रदीप पांडेय धर्मदेव शर्मा,भोला मिस्त्री,विनोद सोनी,इंजीनियर रवि,राधा चंद्रम,राजदेव साव,दुकान का संचालक मनीष श्राफ,तेज सोनी,कुमार शशिकांत सहित अन्य लोग मौजूद थे।