
Location: पलामू
मेदिनीनगर।पलामू एसपी रिष्मा रमेशन के निर्देश पर पाटन थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है।इस संबंध में पाटन थाना प्रभारी लालजी ने बताया की दिनांक- 11.05.2025 को समय करीब 23.35 बजे गुप्त सुचना मिला कि पाटन थान अन्तर्गत ग्राम कुन्दरी के जितेन्द्र प्रसाद पिता विजय प्रसाद अपने मकान में अवैध शराब बनाकर बिक्री करते हैं। जिसकी सुचना वरीय पदाधिकारी को दिया। पुलिस अधीक्षक महोदया पलामू द्वारा एक छापामारी दल का गठन कर छापामारी करने का निर्देश प्राप्त हुआ। प्राप्त निर्देश के आलोक में एक छापामारी दल का गठन कर जितेन्द्र प्रसाद के मकान पर पहुँच कर जितेन्द्र प्रसाद का मकान खोलवाने का प्रयास किया गया। छापेमारी दल द्वारा काफी देर तक प्रयास करने के बाद जितेन्द्र प्रसाद मकान का गेट खोल कर बाहर आये। जितेन्द्र प्रसाद से घर का तलासी लेने का सहमती मिलने पर घर का तलासी लिया गया। छापेमारी दल द्वारा पुरे घर का तलासी करने के क्रम में ही एक घर में लगा टाईलस में हुंक लगा दिखा जिस पर संदेह होने पर टाइलस में लगा हुंक पकड़कर टाईलस हटाने पर एक अन्दर ग्राउण्ड छोटा कमरा दिखा। जिसका तलासी लेने पर काभी मात्रा में अंग्रेजी शराब एवं शराब बनाने का उपकरण बरामद हुआ। अंग्रेजी शराब एवं शराब बनाने का उपकरण बरामद होने पर जितेन्द्र प्रसाद से पुछ-ताछ करने पर बताया गया कि हम शराब किसी दुसरे व्यक्ति से खरिदते हैं और फर्जी तरीके से विभिन्न कंपनी का लेबल लगाकर एक वोतल से 05-06 बोतल बनाकर बिक्री करते हैं। अंग्रेजी शराब एवं शराब बनाने का उपकरण को विधिवत जप्त किया एवं जितेन्द्र प्रसाद पिता विजय प्रसाद ग्राम कुन्दरी थाना पाटन जिला पलामू को विधिवत गिरफ्तार कर थाना लाया तथा स०अ०नि० अमरेन्द्र कुमार के आवेदन के आधार पर पाटन थाना काण्ड सं0-76/2025 दिनांक 12.05.2025 धारा- 318(2)/318(4)/271/272/274/275/3 (5) बी०एन०एस० एवं 47 (a) उत्पाद अधि० प्राथमिकी अभियुक्त 1. जितेन्द्र प्रसाद पिता विजय प्रसाद ग्राम कुन्दरी थाना पाटन जिला पलामू एवं अन्य दो अवैध शराब तस्कर नामजद के विरुद्ध अंकित कर काण्ड का अनुसंधान भार पु०अ०नि० आनंद राम को सौपा।गिरफ्तार अभियुक्त जितेन्द्र प्रसाद पिता विजय प्रसाद ग्राम कुन्दरी थाना पाटन जिला पलामू का निवासी है।छापामारी अभियान में पाटन थाना प्रभारी लाल जी,एएसआई अमरेन्द्र कुमार,अमरिका प्रसाद सिंह,हवलदार बुद्धराम गोप,पुलिस जवान योगेन्द्र बैठा,हरेन्द्र कुमार सिंह,संतोष भगत,आदित्य सिंह,मुकेश कुमार चौबे,प्रेमशंकर कुमार यादव,चौकीदार पुष्पा कुमारी शामिल थे।