
Location: Garhwa
गढ़वा:आरके पब्लिक स्कूल ने पुलवामा हमले की 6वीं बरसी पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। मॉर्निंग प्रेयर के बाद स्कूल परिवार ने दो मिनट का मौन रखकर वीर जवानों की शहादत को नमन किया।
स्कूल के निदेशक अलखनाथ पाण्डेय ने कहा, “शहीद कभी मरते नहीं, वे अमर हो जाते हैं। देश उनकी कुर्बानी को कभी नहीं भूलेगा।” इस मौके पर बच्चों ने देशभक्ति कविताओं और गीतों से देशप्रेम का माहौल बनाया।
14 फरवरी 2019 को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए थे। उनकी शहादत को याद करते हुए पूरा देश हर साल इस दिन उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता है।
