Location: Bhavnathpur
भवनाथपुर पीएचडी विभाग का कारनामा नाम कमाने के चक्र में भवनाथपुर मॉल के सामने लगा हैंड पंप बना कर गढ़े में ही छोड़ दिया गया ।इस भीषण गर्मी में लोगों को नही हूआ पानी पीने के लिए नसीब ।
बताते चले की पिछले तीस मई को गढ़वा डीडीसी का भवनाथपुर में आगमन हुआ था जिसमे समाजसेवी नित्या नंद पाठक के द्वारा एक तीन सूत्री मांग पत्र देते हुए भवनाथपुर मॉल के समीप खराब पड़े हैंड पम्प को बनाने की मांग की गई थी ।जिसमे डीडीसी के द्वारा भवनाथपुर बीडीओ को जिमेवारी देते हुए अविलंब हैंड पम्प बनवाने का निर्देश दिया गया था ।बीडीओ ने पी एच डी विभाग से मिलकर दूसरे दिन यानी इकतीस मई को हैंड पम्प अन्न फानन में चालू भी करा दिया ।परंतु उक्त हैंड पम्प गढ़े में होने के कारण लोगों को पानी लेने में असुविधा हो रही है जिसके कारण लोगों को पानी नहीं मिल रहा है ।