Location: Manjhiaon
मझिआंव। प्रखंड क्षेत्र के टड़हे पंचायत भवन के समीप खेल मैदान में आयोजित आजाद हिंद क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट (सीजन-2) का फाइनल मुकाबला रविवार को संपन्न हुआ। फाइनल मैच में कांडी बनाम पिपर खाड़ (ऊटारी रोड, पलामू) की टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। निर्धारित 35-35 मिनट के खेल में दोनों टीमें बराबरी पर रहीं। इसके बाद निर्णायक मंडली ने पांच-पांच मिनट का अतिरिक्त समय दिया, जिसमें पिपर खाड़ की टीम ने एक गोल दागकर शील्ड पर कब्जा जमा लिया।
हालांकि, कांडी टीम ने गोल नहीं होने की बात को लेकर कुछ देर तक आपत्ति जताई, जिससे हल्का हंगामा हुआ। लेकिन खेल कमेटी एवं आयोजनकर्ता कृपाल सिंह के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।
विजेता और उपविजेता टीम को मिले नगद पुरस्कार
मुख्य अतिथि विश्रामपुर विधानसभा के विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने विजेता एवं उपविजेता टीम को शील्ड प्रदान की। इस दौरान आयोजनकर्ता कृपाल सिंह ने घोषणा की कि पूर्व निर्णय के अनुसार विजेता टीम को ₹6100 नगद व उपविजेता टीम को ₹3100 नगद पुरस्कार दिया गया, जिसे विधायक ने प्रदान किया।
विधायक ने खेल और विकास कार्यों पर दिया जोर
विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में हार-जीत आम बात है, लेकिन असली मायने में खेल भावना और प्रदर्शन महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने खिलाड़ियों को उनके शानदार खेल के लिए बधाई दी। इसके अलावा, उन्होंने अपने संबोधन में विकास कार्यों पर भी जोर दिया और कहा कि विश्रामपुर विधानसभा झारखंड के सबसे पिछड़े क्षेत्रों में से एक है। उनकी प्राथमिकता क्षेत्र के किसानों को पानी उपलब्ध कराना है, इसलिए लंबित परियोजनाओं को जल्द पूरा करने का संकल्प लिया गया है।
रेफरी व आयोजन समिति की रही अहम भूमिका
मैच में जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी (रेफरी), नारद पासवान, मनोज कुमार, विकास कुमार, आकाश रजक (लाइन्समैन) की अहम भूमिका रही।
उपस्थित गणमान्य व दर्शकों की भारी भीड़
इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों ने भाग लिया था। फाइनल मुकाबले के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति देखी गई। इस अवसर पर पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी, प्रमुख प्रतिनिधि प्रेम शंकर दुबे, खेल कमेटी अध्यक्ष कमलेश कुमार यादव, सचिव मुस्लिम अंसारी, कोषाध्यक्ष राम सुंदर शर्मा सहित हजारों खेल प्रेमी मौजूद रहे।