
गढ़वा : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) गढ़वा जिला इकाई ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला। इस दौरान झामुमो नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। साथ ही आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाने की जोरदार मांग उठाई गई।
आक्रोश मार्च गढ़वा बस स्टैंड से शुरू होकर सहिजना मोड़ स्थित बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा स्थल पर जाकर श्रद्धांजलि सभा में तब्दील हो गया। कार्यक्रम का नेतृत्व झामुमो जिला अध्यक्ष शंभू राम ने किया।
मार्च के दौरान भवनाथपुर विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा ने कहा कि पहलगाम हमले ने मानवता को शर्मसार किया है। आतंकियों द्वारा निर्दोष पर्यटकों की हत्या अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने केंद्र सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की मांग की।
पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा ने कहा कि आतंकवाद देश की अखंडता और शांति के लिए सबसे बड़ा खतरा है। अब समय आ गया है कि देशवासी एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ आवाज बुलंद करें।
झामुमो के वरिष्ठ नेता ताहिर अंसारी ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि पाकिस्तानी आतंकियों ने निर्दोष हिन्दू पर्यटकों पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि भारत में सभी धर्मों के लोग भाई-भाई हैं और आतंकवाद को जड़ से खत्म करना होगा।
मार्च में भवनाथपुर विधायक अनंत प्रताप देव, पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा, केंद्रीय सदस्य ताहिर अंसारी, जिला अध्यक्ष शंभू राम, सचिव शरीफ अंसारी, मदनी खान, नितेश सिंह, तनवीर आलम, मनोज ठाकुर, अनीता दत्त, जितेंद्र सिन्हा, पिंकी केसरी, आशीष अग्रवाल, अशर्फी राम, चंदन जायसवाल, फरीद खान, कंचन साहू, अंजली गुप्ता, रेखा चौबे, दीपमाला कुमारी, बंदना जायसवाल, फुजैल अहमद समेत सैकड़ों कार्यकर्ता व आम नागरिक शामिल हुए।
कार्यक्रम का समापन शहीदों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट के मौन और सामूहिक श्रद्धांजलि के साथ किया गया। इस अवसर पर गढ़वा शहर में देशभक्ति का माहौल और आतंकवाद के खिलाफ गहरा आक्रोश देखने को मिला।
