
गढ़वा: झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एंप्लॉई फेडरेशन (झारोटेफ) जिला इकाई गढ़वा के तत्वावधान में, जिलाध्यक्ष सुशील कुमार के नेतृत्व में पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) में आतंकियों द्वारा 26 निहत्थे नागरिकों की नृशंस हत्या के खिलाफ आक्रोश मार्च सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आतंकियों को कड़ी से कड़ी सजा देने और शहीद नागरिकों की आत्मा की शांति हेतु संकल्प व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत टाउन हॉल मैदान से कैंडल मार्च के साथ हुई, जो घंटाघर रंका मोड़ तक निकाला गया। सैकड़ों शिक्षकों, कर्मचारियों और स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने इस मार्च में भाग लिया।
मार्च के दौरान “हिंदुस्तान जिंदाबाद”, “आतंकवाद मुर्दाबाद”, “देश के आतंकी होश में आओ”, “पूरा कश्मीर और पीओके हमारा” जैसे आक्रोशपूर्ण नारे गूंजते रहे।
घंटाघर पहुंचने के बाद यह कैंडल मार्च श्रद्धांजलि सभा में बदल गया, जहां वक्ताओं ने तीन बिंदुओं पर अपने विचार रखे।
फार्मासिस्ट संघ के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार मेहता ने कहा, “आतंकियों के इस कायराना कृत्य की जितनी भी निंदा की जाए, वह कम है। भारत सरकार को तुरंत सख्त कार्रवाई कर आतंकियों को कड़ी सजा देनी चाहिए।”
झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के वरीय उपाध्यक्ष डॉ. महताब आलम ने जोर देते हुए कहा, “आतंकियों को पकड़कर बीच चौराहे पर फांसी दी जानी चाहिए। हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद था, है और रहेगा।”
झारोटेफ महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष विमला तिग्गा ने कहा, “जिन आतंकियों ने महिलाओं का सुहाग छीन लिया और मांओं की गोद सूनी कर दी, उन्हें कभी माफी नहीं मिलनी चाहिए।”
विश्वविद्यालय विश्रामपुर में कार्यरत कंप्यूटर शिक्षक हिमांशु पाठक ने व्यक्तिगत दुख साझा करते हुए कहा, “इस हमले में मैंने अपने दामाद को खो दिया। मेरी बहन अभी भी होश में आने पर ‘खून-खून’ चिल्लाती हैं। यह दृश्य रूह कंपा देने वाला है। भारत सरकार से न्याय की मांग करते हैं।”
अंत में सभा को संबोधित करते हुए झारोटेफ जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा, “अपराधियों का कोई मजहब और सीमा नहीं होती। देश की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। मासूमों के हत्यारों को दोजख में पहुंचाने का कार्य भारत सरकार अविलंब करे।”
इस आक्रोश मार्च सह श्रद्धांजलि सभा में झारोटेफ के जिला सचिव विमलेश कुमार, जिला कोषाध्यक्ष राजीव कुमार मिश्रा, जिला प्रवक्ता डॉ. कृष्ण कुमार यादव, जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुनय राम, जूडो कराटे प्रशिक्षक मनोज सन्साई, शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नागेंद्र चौधरी, जिला सचिव सरफुल्लाह अंसारी, शिक्षक दिनेश यादव, उमेश कुमार सिंह, मिथिलेश पटेल, मंसूर आलम सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, कर्मचारी, नर्सें एवं अन्य उपस्थित रहे।
सभा का समापन शहीद नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भारत सरकार से कठोर और ठोस कार्रवाई की मांग के साथ किया गया।
