
Location: Bhavnathpur
भवनाथपुर प्रखंड के अंतर्गत पंडरिया पंचायत के मुखिया गायत्री देवी ने डीडीसी गढ़वा पशुपति नाथ मिश्रा को आवेदन देकर पंचायत में पंचायत भवन निर्माण कराने की मांग की है ।
मुखिया ने कहा है की पंचायती राज्य के बीते ढाई दसको के बाद भी पंडरिया पंचायत का अपना भवन नही है ।स्कूल के एक जीर्ण शीर्ण भवन में आवश्यक कार्य करना पड़ता है जिसके कारण ग्रामीण और पंचायत के सचिव कार्यालय में नही बैठने के कारण कार्य बाधित हो रहा है ।जबकि छह माह पूर्व अंचल के माध्यम से सरकारी भूमि का सीमांकन कराके गढ़वा उपायुक्त को भेज दिया गया है ।परंतु आज तक कार्य आधार में लटका हुआ है जिसके कारण पंचायत का डिजिटल कार्य भी प्रभावित हो रहा है ।
बताते चले की भवनाथपुर प्रखंड का इकलौता पंचायत पंडरिया में अब तक अपना पंचायत भवन नही मिल पाया है ।जबकि अन्य आठ पंचायतों का अपना पंचायत भवन है जिसमे पंचायत स्तर के सभी कार्य और कर्मी अपना कार्य संचालित करते है ।