Location: रांची
रांची : नीट पेपर लीक मामले में कार्रवाई करते हुए सीबीआई की टीम ने गुरुवार को रिम्स की डॉक्टर सुरभि कुमारी को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी से पहले सीबीआई ने सुरभि से 8 घंटे तक पूछताछ की थी। रिम्स के कई अन्य छात्र-छात्राओं से भी पूछताछ की गई थी। आज रिम्स निदेशक ने डॉक्टर सुरभि को निलंबित कर दिया है । डॉक्टर सुरभि पर पेपर लीक मामले में शामिल होने का आरोप है। प्रबंधन ने कहा कि आरोप सिद्ध होने पर डॉ सुरभि को बर्खास्त कर दिया जाएगा। रामगढ़ की रहने वाली सुरभि द्वितीय वर्ष की छात्रा है।
ज्ञात हो कि सीबीआई ने पेपर लीक मामले में एम्स पटना के चार डॉक्टरों को भी गिरफ्तार किया है। सीबीआई की कार्रवाई लगातार जारी है। पेपर लीक मामले का बिहार और झारखंड से ही तार जुड़ा हुआ है।