
Location: Garhwa

गढ़वा: जवाहर नवोदय विद्यालय, गढ़वा के 73 विद्यार्थियों ने 172 बटालियन सीआरपीएफ मुख्यालय का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान छात्रों को आधुनिक हथियारों, नाइट विजन डिवाइस, गोला-बारूद सहित कई रक्षा उपकरणों की जानकारी दी गई।
विद्यार्थियों ने भोजनालय, सभागार, व्यायामशाला, शस्त्रागार, क्वार्टर गार्ड, कैंटीन, अस्पताल और खेल मैदान का दौरा किया। वहां मौजूद जवानों ने उन्हें सीआरपीएफ की कार्यप्रणाली और चुनौतियों के बारे में बताया।
वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी श्री कुलदीप कुमार ने सीआरपीएफ की ड्यूटी और उसकी भूमिका के बारे में जानकारी दी, जबकि उप-कमांडेंट श्री उमा रामेश्वरम ने बुढ़ा पहाड़ पर कैंप स्थापना के इतिहास को तस्वीरों के माध्यम से समझाया।
छात्रों ने जवानों से सवाल पूछे, जिनका विस्तार से उत्तर दिया गया। इसके बाद सीआरपीएफ की गौरव-गाथा पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई।
छात्रों ने जवानों के साथ वक्त बिताया, कैंप में जलपान का आनंद लिया और सुरक्षा बलों के जीवन को करीब से समझा। 172वीं वाहिनी के जवानों ने भी छात्रों के उत्साह और जिज्ञासा की सराहना की

