
Location: Manjhiaon
मझिआंव (गढ़वा)। नगर पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शेखर जमुआर के निर्देश पर प्रखंड सभागार में शनिवार को विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीओ सह बीडीओ एवं कार्यपालक पदाधिकारी ने सभी बीएलओ और पर्यवेक्षकों को निर्देश देते हुए मतदाता सूची का पुनः डोर टू डोर सत्यापन सुनिश्चित करने को कहा।
सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह अंचल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि मतदाता सूची का कार्य पूर्व में पूर्ण हो चुका था, लेकिन पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने के संदर्भ में उपायुक्त द्वारा पुनः सर्वे का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में नगर पंचायत क्षेत्र के सभी वार्डों में घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करने का निर्देश बीएलओ व पर्यवेक्षकों को दिया गया है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि मृत मतदाताओं के नाम सूची से हटाना, बिना फोटो वाले मतदाताओं की फोटो जोड़ना, तथा नाम-पता संबंधित त्रुटियों को सुधारना अनिवार्य है। हर बीएलओ को एक-एक मतदाता का व्यक्तिगत रूप से सत्यापन करना होगा।
प्रमोद कुमार ने यह भी चेतावनी दी कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही पर स्पष्टीकरण मांगने के बाद विभागीय कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, सभी मतदाताओं से इस प्रक्रिया में सहयोग की अपील की गई है।
बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार, प्रखंड नाजिर जितेंद्र सिंह, जनसेवक मुकेश कुमार पांडेय, हल्का कर्मचारी संजीव कुमार पांडेय सहित सभी पर्यवेक्षक, बीएलओ और प्रखंड एवं अंचल कर्मी उपस्थित थे।