
Location: Garhwa
गढ़वा: आजसू पार्टी की जिला स्तरीय बैठक आज जिला प्रधान कार्यालय में जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में नगर निकाय चुनाव में पिछड़े वर्ग को आरक्षण देने को लेकर किए गए फर्जी ट्रिपल टेस्ट के खिलाफ रणनीति बनाई गई।
पार्टी ने निर्णय लिया कि गढ़वा नगर परिषद के सभी 21 वार्डों में डोर-टू-डोर अभियान चलाया जाएगा। प्रत्येक वार्ड से 50 लोगों से फॉर्म भरवाया जाएगा, जिसमें यह पूछा जाएगा कि ट्रिपल टेस्ट सर्वे के दौरान कोई सर्वेयर या अधिकारी उनके घर आया था या नहीं। इसके बाद सभी वार्डों से एकत्रित किए गए फॉर्म को पार्टी जिला प्रशासन और सरकार के खिलाफ सबूत के रूप में प्रस्तुत करेगी।
आजसू पार्टी ने सरकार और जिला प्रशासन पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अनदेखी करने का आरोप लगाया। बैठक में बताया गया कि 2022 के पंचायत चुनाव में भी झारखंड सरकार ने पिछड़े वर्ग के आरक्षण के साथ लूटपाट की थी, जिसके विरोध में आजसू पार्टी के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी सुप्रीम कोर्ट गए थे। कोर्ट के निर्देशानुसार झारखंड के सभी नगर निकायों में ट्रिपल टेस्ट कराकर पिछड़े वर्ग के लिए उचित आरक्षण देने का आदेश दिया गया।
लेकिन, पार्टी का आरोप है कि सरकार और जिला प्रशासन सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन कर रही है। ऐसे में आजसू पार्टी इस मामले को सड़क से लेकर सदन तक उठाएगी और जरूरत पड़ी तो न्यायालय भी जाएगी। पार्टी ने ऐलान किया कि पिछड़े वर्ग को आरक्षण दिलाकर ही दम लेगी।
बैठक में आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव शंकर प्रताप विश्वकर्मा, श्रीमती चंपा देवी, केंद्रीय सदस्य इश्तियाक राजा, नंदू ठाकुर, संतोष केसरी, जिला कार्यकारी अध्यक्ष विजय ठाकुर, जिला सचिव लाल मोहम्मद अंसारी और संजय शर्मा समेत कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।
