
Location: Garhwa
गढ़वा:आर.के. पब्लिक स्कूल में भारत के प्रख्यात अंतरिक्ष वैज्ञानिक, शिक्षाविद्, इसरो के पूर्व अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की मसौदा समिति के अध्यक्ष डॉ. के. कस्तूरीरंगन को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु एक विशेष सभा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय परिवार द्वारा डॉ. कस्तूरीरंगन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक सह शिक्षाविद् श्री अलखनाथ पाण्डेय ने डॉ. कस्तूरीरंगन के जीवन और योगदान को याद करते हुए कहा,
“डॉ. कस्तूरीरंगन का जीवन राष्ट्र को समर्पित था। उन्होंने न केवल अंतरिक्ष विज्ञान में देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में भी क्रांतिकारी कार्य किए। उनका जीवन हमें यह सिखाता है कि सच्ची महानता दूसरों को ज्ञान के माध्यम से ऊपर उठाने में निहित है।”
श्री पाण्डेय ने आगे कहा कि डॉ. कस्तूरीरंगन का मानना था कि “शिक्षा ही सच्चे सामाजिक परिवर्तन की आधारशिला है।” देश उन्हें पद्मश्री, पद्मभूषण और पद्मविभूषण जैसे उच्चतम नागरिक सम्मानों से सम्मानित कर चुका है। उनका जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा।
सभा के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी डॉ. कस्तूरीरंगन के जीवन और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला और पेंटिंग व पोस्टर के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि दी।
अंत में सभी शिक्षक और छात्रों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
