

गढ़वा: गढ़वा के प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डा. एमएन खान को हेल्थ एक्सीलेंस अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें रांची स्थित होटल रैडिसन ब्लू में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने डा. खान को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
डा. एमएन खान को दंत चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य और समाजसेवा के लिए यह पुरस्कार मिला है। वे गढ़वा जिले के पहले डेंटल क्लिनिक ‘जनता डेंटल क्लिनिक’ को सफलतापूर्वक चला रहे हैं। उनके पिता डा. ए क्यू खान ने 1970 में इस क्लिनिक की शुरुआत की थी, जब जिले में लोग दंत चिकित्सा से अनभिज्ञ थे।
डा. खान आज भी अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाते हुए जरूरतमंदों को निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराते हैं। हाल ही में उन्होंने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया, जिसमें बड़ी संख्या में मरीजों को लाभ मिला।
सम्मान मिलने पर डा. खान ने कहा, “पिताजी की सेवा भावना को ही मैं आगे बढ़ा रहा हूं। यह पुरस्कार मेरे लिए गौरव और प्रेरणा का स्रोत है।”
समारोह में रिम्स के प्रोफेसर डा. मृत्युंजय मुंडू समेत कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे और डा. खान के कार्यों की सराहना की।
