Location: Garhwa
गढ़वा जिले के रामकंडा थाना क्षेत्र के टोंकी गांव के ठेंगापानी जंगल से पुलिस ने जेसीपीसी उग्रवादी संगठन से जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके निशानदेही पर पुलिस ने दो अन्य लोगों को गिरफ्तार कर उग्रवादियों के नाम पर लवी वसुवालने का प्रयास करने वाले इस गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच देसी पिस्टल बरामद किया है ।
यह जानकारी देते हुए गढ़वा जिले के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडे ने आज मीडिया को बताया कि दरअसल 31 मई को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गढ़वा जिले की टोपी गांव के ठेगिपानी जंगल में जो रामकंडा थाना क्षेत्र में पड़ता है कुछ वर्दी धारी हथियारबंद अपराधी नए उग्रवादी संगठन बनाकर लेवी वसूलने का प्रयास में
गढ़वा जिला में बीड़ी पत्ता का हो रहे कारोबार और क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों में संवेदक एवं बीड़ी पत्ता व्यवसाई जनप्रिनिधियों को हथियार के बल पर डरा धमका कर क्षेत्र में लेवी की वसूली का प्रयास कर रहें थे। वहीं गढ़वा जिला में फिर से नए उग्रवादी संगठन बनाकर लेवी वसूलने का कार्य करने में लग गए हैं।
इसपर त्वरित कार्यवाई करते हुए रंका अनुमंडल के तीन थाने के पुलिस को अलर्ट करते हुए एक विशेष टिम बनाई गई टिम का नेतृत्व रंका डीएसपी रोहित रंजन सिंह ने कमान सम्भालते हुए उनके टिम चंदन कुमार थाना प्रभारी भंडरिया,सुरेंद्र सिंह कुंटीयां थाना। रमकंडा ,अनिल कुमार नायक थाना प्रभारी रंका सहित पुलिस के जवानों ने टोंगापानी के जंगल क्षेत्र में पहुँचकर चार वर्दीधारी बंद तथाकथित टीएसपीसी नामक उग्रवादी संगठन के 6 सदस्यों को हथियार के साथ धर दबोचा जिनके पास 5 देशी कट्टा, 5 ज़िंदागोली ,6 ख़ाली खोखा ,कीपैड मोबाइल 3 ,एंड्रवाइड मोबाइल 1 सिलवर रंग का गोली बनाने वाली पत्थर 500ग्राम का ,एक पीठू बैग जिसमे खाने पीने और पहनने का समान पाया गया। वहीं गिरफ्तार नक्सली में आनंद सिंह जाहर सरई थाना मझीआँव गढ़वा,राहुल कुमार हुर मध्या थाना +ज़िला गढ़वा संतोष चौधरी हूर मध्या थाना +जिला गढ़वा नन्दू विश्वक्रमा बरडीहा जिला गढ़वा जितेंद्र चौधरी सीधेकला थाना +जिला गढ़वा नन्हकू चौधरी हूर मध्या थाना+जिला गढ़वा नन्हकू चौधरी पर पहले से लगभग 9 मामले दर्ज है जिसमें लूट डकैती हत्या आर्म्स एक्ट सहित कई मामले अलग-अलग थाने में दर्ज है वहीं आनंद सिंह पर भी दो थानो में मामला दर्ज है।