
Location: Garhwa
गढ़वा : जिले के डंडई-धुरकी मार्ग पर पनघटवा गांव के पास शनिवार देर रात हुए सड़क हादसे में 20 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब तीनों युवक बाइक से पनघटवा गांव जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी।
घटना के बाद पोस्टमार्टम में देरी से परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। नाराज परिजनों ने रविवार दोपहर तक शव को सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर दिया।
परिजनों का आरोप है कि शनिवार रात हादसे के बाद रविवार दोपहर 12 बजे तक भी पोस्टमार्टम नहीं हो सका। सिविल सर्जन से संपर्क करने पर उन्होंने आधे घंटे में डॉक्टर भेजने का भरोसा दिया, लेकिन तीन घंटे बीतने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। जब धैर्य जवाब दे गया, तो गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क पर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
हादसे में कौन-कौन प्रभावित?
- मृतक: चुन्नू पासवान (20 वर्ष), पिता – अवधेश पासवान, निवासी – रारो गांव, डंडई थाना क्षेत्र।
- घायल: मिथुन कुमार (22 वर्ष) और हरिओम कुमार (20 वर्ष), दोनों की हालत गंभीर।
- हादसे के बाद 108 एंबुलेंस से घायलों को सदर अस्पताल लाया गया।
- खबर लिखे जाने तक पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी थी।
इस घटना ने प्रशासन की लचर व्यवस्था और स्वास्थ्य विभाग की सुस्ती को उजागर कर दिया है। परिजनों का कहना है कि अगर जल्द पोस्टमार्टम हो जाता, तो उन्हें इस तरह सड़क पर उतरने की जरूरत नहीं पड़ती। वहीं, स्थानीय लोग भी अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से नाराज दिखे।
