Location: Garhwa
बहुत दिनों से टंडवा में पानी की समस्या चल रही थी अगले वर्ष पाईप लाईन का विस्तार हुआ। इस वर्ष सोनपुरवा wtp से पानी गढ़वा मेंन रोड टंडवा होते हुए टंडवा टाड़ी पर जलमिनार में भर गया।
अब हरिजन मुहल्ला,देवीधाम मुहल्ला,बर मुहल्ला,स्वीपर मुहल्ला के सामने से रिटर्निग पानी पाईप लाईन में जो मुहल्ले वासी को सप्लाई देगी उसमे इसे कनेक्ट किया जा रहा है। बहुत जल्द टंडवा वासी माताएं ,बहने,भाई, बंधु सभी के घरों में पानी पहुँच जायेगी। यह बहुत दिनों का प्रयास था। जो अब सफल होते दिख रहा है।
सभी लोगो के अथक प्रयास का देन है।
अब आप जल्द से जल्द 4000 रुपया जमा कर रशीद कटवा कर कनेक्शन ले ले।