गढ़वा : झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान की अध्यक्षता में परिषदन भवन गढ़वा के सभागार में अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक-* की गई।
बैठक में जिला स्तरीय विभिन्न विभागों के पदाधिकारी अपने प्रगति प्रतिवेदन के साथ शामिल हुए। बैठक के पूर्व, अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान ने उपस्थित पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त किया और उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा ने माननीय अध्यक्ष और सदस्यगणों को शॉल प्रदान कर सम्मानित किया।
अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान ने बताया कि इस समीक्षात्मक बैठक का मुख्य उद्देश्य यह है कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं में विभिन्न अल्पसंख्यक समुदायों को कितनी भागीदारी मिल रही है।
समीक्षा के क्रम में विभिन्न विभागों ने अपने प्रतिवेदन प्रस्तुत किए। शिक्षा और कृषि विभाग की योजनाओं में कुछ कमियां पाई गईं, जिनके समाधान के लिए निर्देश दिए गए।
बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी धीरज प्रकाश, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नीरज कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी आकाश कुमार, और अन्य विभागों के पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।