Location: Garhwa
गढ़वा : स्थानीय जीएन कॉन्वेंट स्कूल में राज्य के स्वास्थ्य विभाग के निर्देश एवं मार्गदर्शन के आलोक में एक जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी बिमारियों के फैलने, रोकथाम और उपचार के बारे में विशेष जानकारी देना था।
सेमिनार को संबोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक मदन केशरी ने बताया कि वर्षा ऋतु के दौरान जल जनित बीमारियों के साथ-साथ डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के फैलने की संभावना अधिक रहती है। उन्होंने मच्छरों के प्रजनन को रोकने हेतु घर और आसपास के क्षेत्रों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि डेंगू और चिकनगुनिया के मच्छर साफ पानी में पनपते हैं, इसलिए पानी के बर्तनों और टंकियों को ढक कर रखना चाहिए।
साथ ही, पूरे शरीर को ढकने वाले वस्त्र पहनने और मच्छरदानी का उपयोग करने की भी सलाह दी।
कार्यक्रम में सीनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं ने भी अपने सुझाव प्रस्तुत किए। उपप्राचार्य बसन्त ठाकुर, शिक्षक मुकेश कुमार भारती, अभिषेक पांडेय, अवधेश कुमार, नीरा शर्मा, सरिता दुबे, नीलम कुमारी, रिजवाना शाहिन, सुनिता कुमारी, शिवानी कुमारी और संतोष प्रसाद सहित अन्य शिक्षकों की भूमिका सराहनीय रही।
कार्यक्रम के अंत में, निदेशक ने सभी उपस्थित लोगों को जागरूकता फैलाने और मच्छरों से संबंधित बीमारियों से बचाव के उपाय अपनाने की अपील की।